अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर स्थापित सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी मुख्यालय पर मंगलवार को कोऑर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन उप महानिरीक्षक गोरखपुर जोन महेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
26 जुलाई को सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी मुख्यालय परिसर में क्षेत्रक मुख्यालय स्तरीय मीटिंग का आयोजन महेश कुमार, उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर की उपस्थिति में आयोजन किया गया । मीटिंग में सीमा से सम्बंधित अपराधों तथा अन्य प्रकार की गतिविधियों से सम्बंधित मुद्दों पर विचार विमर्श व चर्चा की गयी । बैठक में कारगिल विजय दिवस तथा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
मीटिंग में उपस्थित अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष सहित समस्त जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों को उप-महानिरीक्षक द्वारा तिरंगा झंडा प्रदान किया गया । एसएसबी 9वीं वाहिनी के कमांडेंट उपेन्द्र रावत द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के महत्त्व तथा फ्लैग कोड के बिषय में मौजूद लोगों को जानकारी दी गई । उन्होंने अपील किया कि राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बनाये रखें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करे । कार्यक्रम के अंत में उप-महानिरीक्षक द्वारा उपहार स्वरुप पौधे भेंट कर वृक्षारोपण का संदेश दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ