अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के श्रीदत्तगंज स्थित सोमनाथ मंदिर पर धर्म ध्वजा धारी परिषद की बैठक रविवार को अध्यक्ष राम प्रकाश ज्वेलर्स की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में उतरौला नगर अध्यक्ष के रूप में प्रखर गुप्ता को मनोनीत किया गया ।
जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को श्रीदत्तगंज विकासखंड के अंतर्गत स्थित श्री सोमनाथ मंदिर पर धर्म ध्वजा धारी परिषद की मासिक बैठक आयोजित की गई । बैठक में पदाधिकारियों नंदकुमार, अजीत सिंह, दीपक चौधरी, लालता प्रसाद राजपूत, विजय कश्यप, सूरज सिंह, प्रखर गुप्ता, राज राजन, महंत सोमनाथ मंदिर प्रमोद मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।इस विशेष अवसर पर उतरौला नगर का दायित्व प्रखर गुप्ता को सौंपा गया । साथ ही धर्म ध्वजा धारी परिषद का ग्राम व न्याय पंचायत स्तर पर अध्यक्ष व प्रभारी की नियुक्ति कर उनको बधाई तथा शुभकामनाएं दी गई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ