Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...उपजा के जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन बलरामपुर की जिला इकाई के कैंप कार्यालय पर विद्यालय में जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार को आयोजित की गई । बैठक में वर्ष 2022 के लिए सदस्यता अभियान के साथ-साथ पत्रकारों की सुरक्षा व उनके हितों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ।

जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को उपजा कैंप कार्यालय बिशुनापुर भगवतीगंज में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन (उपजा) बलरामपुर इकाई की एक बैठक तिवारी रेस्टोरेंट बिशुनापुर में सम्पन्न हुई । बैठक में दर्जनों पत्रकार उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष आनन्द प्रकाश मिश्र ने किया। वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश्वर तिवारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन को और मजबूती प्रदान किया जाय । जिलाअध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र ने कहा कि हमे पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखते हुए जनहित व समाज हित मे कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हम पत्रकारों का उत्पीड़न देश में बड़े पैमाने पर किया जा रहा जिसे हमारा संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम भारत सरकार व प्रदेश की सरकार से मांग करते हैं कि पत्रकारो पर लगाये गये फर्जी मुकदमे वापस लिए जायें तथा मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपये रुपये तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। साथ ही उपजा संगठन से पत्रकारों को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने में सभी लोग सहयोग करें। उपजा जिला कार्यसमिति की बैठक में वार्षिक सदस्यता, नए सदस्यों के जोड़ने,वर्ष 2022 के लिए नई कार्यसमिति के गठन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर उमेश चंद्र तिवारी, संतोष शुक्ल, राहुल कुमार, शिवांशु शुक्ल, माताप्रसाद , सन्तोष पाण्डेय, अमित कुमार, विशाल सिंह, राहुल रतन , अंकुर मिश्र, दामोदर शुक्ल, अनिल कुमार पाठक, आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे। बैठक का सफल संचालन महामंत्री रामकुमार मिश्र ने किया । बैठक में प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे