Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सेमिनार


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अल रहमान हॉस्पिटल में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण एवं सेमिनार का आयोजन किया गया । शिविर में 105 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाओं का वितरण कराया गया ।


जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को नगर के अल रहमान हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। कैंप में लगभग 105 लोगों की जांच तथा सलाह जनरल फिजिशियन एवं हृदय, शुगर, गुर्दा, जिगर रोग विशेषज्ञ डॉ एजाज़ अहमद एम०बी०बी०एस०; एम० डी० (मेडिसिन) सी०सी०आई०डी०सी० फेलो इन क्लीनिकल कार्डियोलॉजी द्वारा दिया गया । अल रहमान हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अब्दुल कयूम ने बताया कि भविष्य में अल रहमान हॉस्पिटल द्वारा इस तरह के कैंप किए जाते रहेंगे, जिससे जिले के गरीब तथा परेशान रोगियों को उचित इलाज समय रहते मिल सकेगा । डॉक्टर कयूम ने बताया कि जिले में जरनल फिजिशियन एवं हृदय, शुगर, गुर्दा, जिगर रोग विशेषज्ञ न होने के कारण रोगियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए डॉक्टर एजाज़ अहमद का अल रहमान हॉस्पिटल में आना बलरामपुर वासियों के लिए बहुत राहत की बात है । डॉक्टर एजाज़ अहमद अब अल रहमान हॉस्पिटल में सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से 2 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही 24x7 इमरजेंसी सेवा भी देंगे । इस कैंप के साथ ही एक सेमिनार का आयोजन भी किया जिसमे मरीजों को हृदय, शुगर रोग के बारे में मरीजों को सम्पूर्ण जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि अल रहमान हॉस्पिटल के मिशन अंतर्गत बलरामपुर वासियों को उचित और सस्ता इलाज उनका सपना है। इस कैंप के सफल संंचालन में डॉक्टर आतिफ रहमान (नेत्र सर्जन), डॉक्टर अर्शी अनीस, रोटरी ग्रेटर प्रेसिडेंट संजय शर्मा, डॉक्टर जुबैर अहमद, डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव, महताब, बलराम, चांद, सलमान तथा समस्त अल रहमान हॉस्पिटल के स्टाफ का योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे