Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पीस कमेटी की बैठक


अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित कलवारी गांव, नहर बालागंज, गौरीअन डीह तथा फकीरन डीह में आगामी मुहर्रम त्योहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया । बैठक में गांव के प्रबुद्ध वर्ग के नागरिकों तथा दोनों समुदाय के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया ।


     30 जुलाई को आगामी त्योहार को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0 देहात राजकुमार सरोज द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों, किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें । साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ गलत व अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें। बैठक में चेतावनी दी गई कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले के विरुद्ध शख्ती से कार्रवाई की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे