अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल समूह के केमिकल डिविजन यूनिट में कार्यरत समीर कुमार सिंह को भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) द्वारा संचालित डिस्टलरी मजदूर महासंघ का मंत्री मनोनीत किया गया है । समीर सिंह के मंत्री बनाए जाने पर श्रमिक प्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों ने बधाई दी है ।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय शुगर मिल एव डिस्टिलरी मज़दूर महासंघ का राष्ट्रिय अधिवेशन 9 व 10 जुलाई को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में संपन्न हुआ। अधिवेशन में अतिथि के रूम में संजीव बालियान केंद्रीय मंत्री भारत सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्ण प्रताप सिंह राष्ट्रिय उपाध्यक्ष भारतीय मज़दूर संघ, अशोक कुमार शुक्ला राष्ट्रीय मंत्री, अनुपम क्षेत्र संगठन मंत्री भारतीय मज़दूर संघ केंद्रीय प्रभारी उत्तर मध्य क्षेत्र दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व नेपाल, अनिल उपाध्याय प्रदेश महामंत्री, सुरेंद्र पाल प्रजापति प्रदेश उपाध्यक्ष, राम निवास यादव, महामंत्री महासंघ एव संगठन मंत्री भारतीय मज़दूर संघ उत्तर प्रदेश मौजूद रहे इसके अलावा सभी राज्यों के शुगर मिल तथा डिस्टलरी से संबंधित यूनियंस के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया । बैठक में शुगर मिल तथा डिस्टलरी मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों का भी चयन किया गया । बलरामपुर डिस्टिलरी से प्रतिनिधित्व कर रहे समीर कुमार सिंह को प्रदेश मंत्री का प्रभार सौंपा गया है। अधिवेशन में डिस्टलरी मजदूर महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर राज शर्मा तथा महामंत्री नरेंद्र कुमार सिंह को चुना गया है । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को डिस्टलरी मजदूरों तथा श्रमिक प्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है । महासंघ की बैठक में जिले से प्रतिनिधित्व करने के लिए भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष पांडे तथा अनूप कुमार भी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ