जनपद बलरामपुर के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे उत्तर प्रदेश शासन में मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठकों तथा कार्यक्रमों को समाप्त करने के उपरांत देवीपाटन पहुंचकर मां पाटेश्वरी का दर्शन एवं पूजन अर्चन किया ।
उन्होंने मां पाटेश्वरी से विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना किया तथा मां पाटेश्वरी का आशीर्वाद लेकर देवीपाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी से मुलाकात की। महंत मिथलेश नाथ योगी से विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के उपरांत वहां पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से मुलाकात किया । जीबी पांडे ने दर्शन पूजन के उपरांत कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नगर जिले के लिए रवाना हो गए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ