अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने हेतु शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइंस परिसर में"बलवा ड्रिल" का पूर्वाभ्यास किया गया ।
पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य से 09 जुलाई को जनपद के समस्त थानों में पुलिस टीम द्वारा दंगा निरोधक व बल्वा निरोधक उपकरणों के प्रशिक्षण एवं अभ्यास का आयोजन किया गया । पुलिस बल के कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व पुलिस बल को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके सिखाये गये । अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर बीतर करने के विभिन्न तरीकों के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार, लाठी चार्ज, आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड व मिर्ची बम जैसे शस्त्रों को चलानें का पूर्वाभ्यास किया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया है, कि जनपद में यदि कोई भी व्यक्ति शांति भंग का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिये, इसलिए सभी लोग सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सदैव सक्रिय दशा में रखे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ