अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में वन महोत्सव सप्ताह के तहत मंगलवार को वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ प्रबंध निदेशक डॉ एम पी तिवारी के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओ द्वारा किया गया ।
जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘वृक्षारोपण का आयोजन‘ किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने वृक्षारोपण के बारे में बच्चों को जानकारी दी कि वृक्ष हमारे देश में नहीं अपितु पूरे विश्व मे इसका विशेष महत्व है। वृक्ष ही प्रकृति की महान शोभा के भंडार है। वृक्षों के द्वारा प्रकृति का जो रूप खिलता है, वह मनुष्य को प्रेरित करता है। दूसरी बात यह है कि वृक्ष ही मनुष्य पशु-पक्षी, जीव-जंतु आदि के जीवन के आधार है। वृक्षों के द्वारा ही सब के स्वास्थ्य की रक्षा होती है। वृक्ष इस प्रकार से हमारे जीवन की प्रमुख आवश्यकता है। अगर वृक्ष न रहे तो हम नहीं रहेंगे औश्र यदि वृक्ष रहेंगे तो हम रहेंगे। कहने का तात्पर्य यह है कि वृक्ष से हमार अभिन्न संबंध है, जो निरंतर है और सबसे बड़ा है। इस प्रकार से हमें वृक्षां की आवश्यकता सर्वोपरि होने के कारण हमें इसकी रक्षा की भी आवश्यकता सबसे बढ़कर है। साथ यह भी बताया कि मानव का जीवन बिना ऑक्सीजन के जीवित नहीं सकता। यह ऑक्सीजन हमें शुद्ध और स्वच्छ हवा से ही प्राप्त होती है। अगर हमें पर्यावरण को बचाना है तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। जिस प्रकार व्यक्ति अपने बच्चें का पालन पोषण करता है, उसी प्रकार वृक्षों का भी करना चाहिए। एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है। इसलिए वृक्ष हमारे जीवन का एक आधार है जो केवल थोड़ा सा पानी और सूर्य की किरणें मांगते है। बदले में फल, सब्जी और पेड़ों की मीठी छांव हमें प्रदान करते है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व होता है कि अपने पूरे जीवन काल में एक वृक्ष तो अवश्य लगायें। वृक्षारोपण का आयोजन‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय प्रांगण में कई वृक्षों का वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण करने वाले छात्र छात्राओं मे ईशान पाण्डेय, अजीमुद्दीन, युवराज सिंह, आराध्या दूबे, अर्चना मिश्रा, मनीष मौर्या, गौरव त्रिपाठी, शास्वत शुक्ला, जान्हवी शुक्ला, आर्यन, निखिल त्रिपाठी एवं अर्पित सिंह आदि नें वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर वृक्षारोपण किया। अंत में ‘वृक्षारोपण का आयोजन‘ कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों को वृक्षारोपण करने पर उत्साहवर्धन किया और बताया कि आप सभी लोग भी अपने-अपने घरों एवं गांव में वृक्षारोपण करें तथा उसकी देख-रेख करें। इस आयोजन में उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, श्री राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) तथा समस्त अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ