अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में ईद उल अजहा का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक काफी एक्टिव मोड में दिखाई दिए । एसपी राजेश कुमार सक्सेना ने रविवार को प्रातः काल से नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण शुरू कर दिया था ।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने जिला मुख्यालय के नौसहारा स्थित ईदगाह सहित प्रमुख मस्जिदों पर जाकर वहां के मौलवियों से मुलाकात की तथा शांति पूर्वक नमाज संपन्न कराने के लिए अपील किया । उन्होंने सभी स्थानों पर लगाए गए सुरक्षाकर्मियों को उनके दायित्वों के प्रति निर्देशित किया । जिले भर में बकरीद त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए एक सप्ताह पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी ।सभी थानों की पुलिस द्वारा पीस कमेटी की बैठक के दौरान धर्मगुरुओं के साथ विचार-विमर्श करके शांतिपूर्वक त्योहर मनाने के लिए अपील किया गया था । इसके अलावा सभी थानों की पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च करके शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए अपील करने के साथ-साथ अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी गई थी । इसका नतीजा रहा कि जिले में बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्वक ईद उल अजहा का त्योहार संपन्न हुआ । एसपी के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्र, कुंवर प्रभात सिंह तथा उदय राज सिंह अपने अपने क्षेत्रों मे संबंधित थानाध्यक्षों के साथ मिलकर त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए लगातार प्रयासरत रहे । पुलिस अधीक्षक ने बकरीद त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात समस्त पुलिस तथा पीएसी अधिकारियों व कर्मियों को बधाई दी । साथ ही जनपद वासियों विशेषकर धर्म गुरुओं का आभार जताया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ