अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में बच्चों को शिक्षा क्लासरूम के प्रति लगाव, सजगता तथा उत्सुकता पैदा करने के उद्देश्य से सोमवार को कक्षा सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘कक्षा की सजावट प्रतियोगिता‘ आजाद हाउस, गॉधी हाउस, सुभाष हाउस एवं टैगोर हाउस के मध्य आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में कक्षा की सजावाट प्रतियोगिता‘ का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के बारे में प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में स्कूल की कक्षा का बड़ा महत्व होता है। वह अपने बालपन का सर्वाधिक समय यहीं पर व्यतीत करता है। कक्षा में छात्र-छात्राओं को ज्ञान मिलता है। बच्चे प्रत्येक दिन अपने दोस्तों के साथ बैठकर पढ़ाई करते है। एक विद्यार्थी के लिए अपनी कक्षा के प्रति मन्दिर से पवित्र भाव होते है। हर वर्ष भले ही उसकी कक्षा बदल जाती हो, मगर वही साथी वे ही शिक्षक उसके मन में एक परिवार की छवि को बना देते है। यह वह स्थान होता है जहाँ बच्चें के बालमन मे छोटे, बड़े, अमीर, गरीब के भाव समाप्त हो जाते है। सभी धर्म वर्ग और पृष्टभूमि के बालक एक साथ बैठकर पढ़ते है। कक्षाओं का स्वरूप बदलते वक्त के साथ तेजी से बदल रहा हैं। आज की हमारी कक्षाएं डिजिटल रूप ले चुकी है। इस प्रतियोगिता का एक मात्र उद्देश्य यह होता है कि प्रत्येक छात्र एवं छात्राएं अपने-अपने कक्षाओं साफ-सुथरा एवं सुसज्जित रख करके एक ऐसा वातावरण बनाकर रखें जहां पर उनको शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण मे रहकर ज्ञान अर्जित कर सकें। इसी प्रकार वह अपने घरों को भी साफ-सुथरा रखें। निर्णायक विद्यालय के प्राइमरी ग्रुप के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय नें मूल्यांकन किया। जूनियर ग्रुप के निर्णायक अशोक कुमार शुक्ला एवं सीनियर ग्रुप के निर्णायक मेराज अहमद ने मूल्यांकन किया। प्राइमरी ग्रुप से कक्षा-3 प्रथम, कक्षा-5‘ब‘ द्धितीय एवं कक्षा-1 व 4 नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में कक्षा-7 प्रथम, कक्षा-6 द्धितीय एवं कक्षा-8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में सीनियर ग्रुप में कक्षा-10 प्रथम, कक्षा-9 ने द्धितीय तथा कक्षा-12 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने कक्षा की सजावट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं सभी छात्र-छात्राओं का उत्सावर्धन किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ