Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में मनाया गया बकरीद


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में रविवार को मुस्लिम धर्म का प्रमुख त्योहार ईद उल अजहा (बकरीद) के मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने बच्चों को बकरीद त्योहार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।


जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का त्योहार मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों को बताया कि इस्लाम धर्म के लोगों का एक प्रमुख त्योहार है। रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग 70 दिनों बाद इसे मनाया जाता है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार हज़रत इब्राहिम अपने पुत्र हज़रत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है। ईद-उल-अज़हा आने के कई दिनों पहल मुस्लिम लोग अपने घरो की साफ-सफाई करने लगते है। इस दिन मस्जिदों को आकर्षक रूप में सजा दिया जाता है।



मुस्लिम लोग मस्जिदों मे जाकर सामूहिक नमाज अदा करते है। साथ ही यह भी बताया कि इस दिन मुसलमान महिलाएं हाथों में मेंहदी तथा नए कपड़े धारण करती है। बच्चों को विशेष खरीदारी करने के लिए ईदी दी जाती है। इस विशेष पकवानों को बनाया जाता है, जिसमें बिरयानी तथा सेवइयां मुख्य होती है। इन पकवानों को अपने पड़ोसियों तथा जानने वालों के यहां पहुंचाया जाता है। शाम के समय विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमें गीत, संगीत, भाषण तथा मेल मिलाप मुख्य होता है। इसे पूरे विश्व भर के मुस्लिमों द्वारा काफी जोश तथा उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन हर मुसलमान आपसी दुश्मनी को भूलकर एक साथ एकत्रित होता है। त्याग के रूप में दान को हर धर्म में तवज्जों दिया जाता है। यह पर्व हमें प्रेम, भाईचारे तथा त्याग के महत्व को समझाता है। इस दिन ईश्वर की राह में अपनी सबसे प्रिय वस्तु के दान का रिवाज है। इस दिन लोग मिलजुल कर इस का आनंद लेते है। गरीब लोगों की मदद करते है तथा अपनी बुरी आदतों को त्यागने का प्रण लेते है। भारत में इस पर्व को काफी उत्साह से मनाया जाता है। बकरीद के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यापक मेराज अहमद एवं छात्र असरफ रजा के नेतृत्व में फातिया पढ़ा गया । तत्पश्चात् भाषण प्रतियोगिता तथा नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्राइमरी ग्रुप से मरियम, अर्पित कुमार, वैष्णवी, ख्याति, विवेक गौतम, वर्णित श्रीवास्तव, अर्सलान खान, शुभम्, तनय श्रीवास्तव, अनुष्का, विराट श्रीवास्तव, मेधावी सिंह, रत्नप्रिया, आशिता, दिव्यांश, आराध्या श्रीवास्तव, साहवी महमूद, अभिराज, अलीशा, श्लोक मिश्रा, विनायक, तनमय श्रीवास्तव, श्रृयांश, प्राकेत एवं आराध्या पाण्डेय, सीनियर ग्रुप से आन्या राव, माशू श्रीवास्तव, दीपेन्द्र वर्मा, परिधि मिश्रा एवं अनुकृति श्रीवास्तव नें अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। इसी क्रम में फैन्सी ड्रेंस में रीति, शास्वत, आर्दश मिश्रा, काव्या, वर्णित, सुशांत, जरीन, एंजिल, आरूष, आयजा आदि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रतिभाग किया। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी नें भाषण में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं एवं फैन्सी ड्रेस में नन्हे-मुन्हे बच्चों की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षकगण ने ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का त्योहार उत्साह पूर्वक मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे