अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर तथा श्रावस्ती की संयुक्त रूप से लोकसभा क्षेत्र से श्रावस्ती के लिए 2024 की तैयारी के लिए हनुमानगढ़ी महान महेंद्र दास ने घोषणा कर दी है । महंत महेंद्र दास के लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा से भाजपा के टिकट दावेदारों में खलबली मच गई है ।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए महंत हनुमानगढ़ी महेंद्र दास ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2008 से ही भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण कर रखी है। प्रभु की सेवा के साथ-साथ समाज सेवा तथा देश सेवा करना उनका लक्ष्य है । उन्होंने जानकारी दी है कि अयोध्या धाम के मणिराम छावनी के पीठाधीश्वर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास तथा उनके उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास शास्त्री द्वारा उन्हें श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से 2024 के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी करने का निर्देश मिल चुका है । उन्होंने कहा कि महाराज जी का निर्देश है कि वह भगवान बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती कथा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की कर्मभूमि बलरामपुर के विकास हेतु राजनीतिक रूप से सक्रियता दिखाएं। इसीलिए अब चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है ।उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व द्वारा उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया गया तो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे । एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से काफी प्रभावित हैं ।प्रधानमंत्री द्वारा देश हित में लिए जा रहे फैहलों का पूरी तरह समर्थन भी करते हैं । उन्होंने जनपद वासियों को संदेश देते हुए अपील किया है कि बलरामपुर व श्रावस्ती जिले की संपूर्ण विकास के लिए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब व शोषित व्यक्तियों को उनका हक दिलाने के उद्देश्य से संत शिरोमणि नृत्य गोपाल दास तथा महंत कमल नयन दास शास्त्री ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए निर्देशित किया है। महेंद्र दास के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भाजपा से टिकट की दावेदारी करने वाले तमाम दिग्गज नेताओं में खलबली मच गई है । राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के मुखिया होने के नाते महंत नृत्य गोपाल दास का संघ तथा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक विशेष प्रभाव माना जा रहा है । यह भी माना जा रहा है कि यदि उन्होंने चाहा तो श्रावस्ती लोकसभा से महेंद्र दास को प्रत्याशी बनाया जा सकता है । अब देखने वाली बात होगी कि पार्टी नेतृत्व नए चेहरे पर भरोसा करता है, या पुराने चेहरों में से ही प्रत्याशी बनाता है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ