अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 की परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित होते ही जिले में छात्र छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई ।
इंटरमीडिएट की तरह हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में भी जिले के टॉप टेन सूची में सेंट जेवियर्स विद्यालय का दबदबा कायम रहा ।
विद्यालय के होनहार छात्र अनिरुद्ध पांडे ने 99.2% अंक प्राप्त करके पूरे प्रदेश व देश में परचम लहराया है ।
जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में जिले की टॉप टेन सूची में सेंट जेवियर्स स्कूल के अनिरुद्ध पांडे ने 99.2% अंक हासिल कर पूरे देश व प्रदेश में विद्यालय का नाम रोशन किया ।
अंशिका चौधरी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया । इसी विद्यालय के अक्षरा हसन व सूर्यवीर शुक्ला में 97.6% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया ।
96.6% अंक हासिल कर मानस सिंह ने चौथा स्थान, अभिनव त्रिपाठी ने 96.4% अंक हासिल कर पांचवां स्थान हासिल किया ।
पायनियर पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र सास्वत मिश्रा ने 96.2% अंक हासिल कर छठा स्थान अर्जित किया । सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र ने 96% अंक हासिल कर संयुक्त रूप से अर्सयन अकरम व विकास गुप्ता सातवें स्थान पर रहे ।
95.8% अंक हासिल कर उद्भव शुक्ला आठवें स्थान पर रहे । वहीं 95.6% अंक हासिल कर संयुक्त रुप से वंशिका सिंह तथा अक्षरा पंजाबी रही ।
नवें स्थान पर इसी विद्यालय के 3 मेधावी छात्र मंजरी वर्मा, सुजीत आनंद व वैभव श्रेष्ठ ने 95.2% अंक हासिल किया ।
टॉप टेन सूची के दसवें पायदान पर 94.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर वर्ष तिवारी ने स्थान बनाया है । सेंट जेवियर्स स्कूल के 20 छात्र छात्राओं ने 90 प्लस अंक अर्जित किया है ।
90 प्लस अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं में राज्यवर्धन सिंह 94.2%, विद्योत्तमा 93.8%, रिषिका तिवारी 93.2%, दिव्यांशी यादव 92.8% , अमन मिश्रा 92.6%, आरुष कुमार 92.4%, वाज हुड्डा 92%, उदिता कुशवाहा 91.6%, यश पांडे व कार्तिक नायर संयुक्त रुप से 91.2 प्रतिशत तथा प्रज्वल यादव 91.2% अंक अर्जित किया है ।
सभी मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक एसपी आनंद, निदेशक सुयश कुमार आनंद व सुजाता आनंद तथा प्रधानाचार्य मनमीत बहल सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमप तिवारी ने जिले की टॉप टेन सूची में स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए समस्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ