अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी व अतिथि एमएलके पीजी कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर शिवानंद पाण्डेय के साथ मिलकर छात्र छात्राओं ने शनिवार को काली थान गांव में जाकर ग्रामीणों को पौधे उपलब्ध कराये तथा वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया ।
16 जुलाई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘पौधारोपण अभियान कार्यक्रम‘ का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं मुख्य अतिथि डा0 शिवानन्द पाण्डेय प्रोफेसर (इकोनोमिक्स) एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज ने छात्रों के साथ मिलकर निकट गांव कालीथान के ग्रामवासियों को निःशुल्क वृक्षारोपण हेतु पौधों का वितरण किया । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने पौधों के महत्व पर प्रकार डालते हुए छात्रों सहित ग्रामवासियों को बताया कि मानव सहित किसी भी जीवधारी का जीवन बिना ऑक्सीजन के जीवित नहीं सकता। ऑक्सीजन हमें शुद्ध और स्वच्छ हवा से ही प्राप्त होती है। अगर हमें पर्यावरण को बचाना है तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। जिस प्रकार व्यक्ति अपने बच्चें का पालन पोषण करता है, उसी प्रकार वृक्षों का भी करना चाहिए। एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है। इसलिए वृक्ष हमारे जीवन का एक आधार है जो केवल थोड़ा सा पानी और सूर्य की किरणें मांगते है। बदले में फल, सब्जी और पेड़ों की मीठी छांव हमें प्रदान करते है। इसलिए हम सभी लोगों को वृक्ष लगाना चाहिए तथा दूसरे लोगों को भी वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए । प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व होता है कि अपने पूरे जीवन काल में एक वृक्ष तो अवश्य लगायें। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने छात्रों सहित गांव वासियों द्वारा कई पौधों को लगवाया। विद्यालय के छात्र उत्कर्ष शुक्ला, रोहित चौहान, कार्तिकेय मिश्रा, चन्द्रवंश, सत्यम सिंह, राहुल चौहान, रिषिका तुल्सियान, सादमा आबदीन, सत्यम सिंह, अंशिका गुप्ता, परिधि, अंश श्रीवास्तव, वंश चौधरी, अभय, अली रिजवी, कविता, अभिषेक पाण्डेय आदि छात्र-छात्राओं ने वृक्षा रोपण जागरूकता रैली निकाली एवं घर-घर जाकर लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। पौधे पाकर के ग्रामवासी अत्यन्त प्रसन्न हुए और कहा कि मैं प्रतिदिन इन पौधों को पानी, खाद इत्यादि देकर पूर्ण रूप से देखभाल करूगां। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने गांववासियों को पौधारोपण करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया और बताया कि आप सभी लोग भी अपने-अपने घरों एवं गांव में वृक्षारोपण करें तथा उसकी देख-रेख करें। इस आयोजन में उप प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, अभिषेक जायसवाल, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) तथा समस्त अध्यापक, अध्यापिकायें तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ