अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज मे रविवार को अंर्तविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जूनियर तथा सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग खेलों का आयोजन कराया गया ।
जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘अर्न्तविद्यालीय खेल प्रतियोगिता‘ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्राइमरी ग्रुप से कक्षा-5 तक छात्र-छात्राओं नें प्रतिभाग किया। जूनियर ग्रुप में हॉकी में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी द्वारा जर्सी दिया गया। सीनियर ग्रुप में इन्ट्रम्यूरल कबड्डी प्रतियोगिता आजाद हाउस, गॉधी हाउस, सुभाष हाउस एवं टैगोर हाउस के मध्य आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में प्राइमरी बच्चों के साथ स्वंय शामिल होकर खेल का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम कक्षा-नर्सरी के छात्र-छात्राओं को टच द बॉल रेस खेल आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं में खातिजा अंसारी प्रथम, देवांशी त्रिपाठी द्धितीय एवं तुलसी सिंह ने तृतीय स्थान तथा छात्रों में श्रेष्ठ शुक्ला प्रथम, अनन्य शुक्ला द्धितीय तथा अरहम खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी खेल मे कक्षा-एल0के0जी0 की छात्रा सैयद हलाता जेहरा प्रथम, काव्या पाण्डेय द्धितीय एवं आयशा तृतीय तथा छात्र में अभिषेक शुक्ला प्रथम एकाग्र श्रीवास्तव द्धितीय तथा सुशांत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी खेल के अन्तर्गत यू0के0जी0 की छात्रा मोहनी तिवारी प्रथम, एंजल सिंह द्धितीय एवं उमूल फातिमा ने तृतीय स्थान तथा छात्रों में निकुंज त्यागी प्रथम, सिद्ध त्रिपाठी द्धितीय तथा आयुश पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-1 एवं 2 के छात्र-छात्राओं मे हर्डिल रेश में श्रृष्टि शुक्ला प्रथम, रत्नप्रिया द्धितीय तथा मेधावी सिह ने तृतीय स्थान तथा छात्रों में मानविक श्रीवास्तव प्रथम, चित्रांश द्धितीय तथा शंशाक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-3 के छात्र-छात्राओं को फ्राग जम्प खेल का आयोजन हुआ जिसमें सुधा गौतम प्रथम, अनन्या पाण्डेय द्धितीय एव कौशिकी ने तृतीय स्थान तथा छात्रो में श्लोक मिश्रा प्रथम, प्रांजल मौर्या द्धितीय तथा ईंशु राज गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-4 के छात्र-छात्राओ ंको भी फ्राग जम्प कराया गया जिसमें वीरा जायसवाल प्रथम, आन्या शर्मा द्धितीय एवं ख्याति मिश्रा ने तृतीय तथा छात्रों में अनुराग पाण्डेय प्रथम, वरिण्यिम मिश्रा द्धितीय तथा सक्षम शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं को 100मी0 रेस कराया गया जिसमें छात्राओं में आराध्या पाण्डेय प्रथम, नैनसी द्धितीय एवं आराध्या श्रीवास्तव ने तृतीय तथा छात्रों में विवेक गौतम प्रथम, अबू सवालह द्धितीय एवं ऋषम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में इन्ट्राम्यूरल नॉक आउट कबड्डी प्रतियोगिता सुभाष हाउस, टैगोर हाउस, आजाद हाउस एवं गॉधी हाउस के मध्य आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में सुभाष हाउस को 7 अंक, टैगोर हाउस एवं आजाद हाउस को 11 अंक तथा गॉधी हाउस को अधिकतम् 19 अंक प्राप्त हुआ। गॉधी हाउस एवं टैगोर हाउस में फाइनल प्रतियोगिता कराया गया जिसमें टैगोर हाउस ने अधिकतम् अंक प्राप्त किया। विजयी घोषित टीम के कप्तान श्रीष श्रीवास्तव एवं खिलाड़ी आलोक पाण्डेय, वीरेन्द्र यादव, सैयम सिंह, श्रेष्कर सिंह, सिद्धार्थ सिंह एवं प्रियश प्रसून नें विजय प्राप्त किया । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं सभी छात्र-छात्राओं का उत्सावर्धन करते हुए विजयी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार वितरण करने का वादा किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा व राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ