अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में विद्यालय स्वच्छता रेटिंग में जवाहर नवोदय विद्यालय को जनपद में प्रथम स्थान का पुरस्कार शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया ।
जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय को स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान का पुरस्कार प्रदान किया गया । शासन द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय स्वच्छता रेटिंग का सर्वे कराया गया था । जिले के समस्त विद्यालयों को स्वच्छता रैंकिंग में शामिल किया गया था । स्वच्छता रैंकिंग के हिसाब से जवाहर नवोदय विद्यालय को प्रथम स्थान प्रदान किया गया है । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य महेंद्र यादव को मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्या द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ