अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर में सीबीएससी बोर्ड से संबंध संचालित हो रहे विद्यालयों के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया है जिले की टॉप टेन सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । जिले में टॉप टेन की सूची में पायनियर पब्लिक स्कूल तथा केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं नेहा स्थान बनाया है ।
जानकारी के अनुसार जनपद में सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध आधा दर्जन से अधिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं । इंटरमीडिएट का परीक्षा फल परिणाम के मुताबिक सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र समृद्धि शुक्ला वह अमरदीप शुक्ला ने ने 96.8% अंक हासिल कर संयुक्त रुप से जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है । इसी विद्यालय के पुनीत रतन मिश्रा ने 95.8% अंक हासिल कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । वही 95.6% अंक हासिल कर शादाफ खान ने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है । 95% अंक के साथ अरनव श्रीवास्तव चौथे स्थान पर रहे । 94.8 प्रतिशत अंक पाकर केंद्रीय विद्यालय के छात्र सुशील कुमार पांचवा स्थान प्राप्त किया । वहीं 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर सेंट जेवियर्स विद्यालय के छात्र दिव्या यादव ने छठवां स्थान हासिल किया है । 93.8% अंक हासिल कर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र अमन मिश्रा ने सातवां स्थान प्राप्त किया । वहीं सेंट जेवियर्स स्कूल के अर्पित चौधरी व आशीष कुमार ने 93.6% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से आठवां स्थान अर्जित किया है। पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज की छात्रा शिवानी मिश्रा तथा केंद्रीय विद्यालय के शादाब अहमद ने 93.4% अंक हासिल कर जिले की टॉप 10 सूची में 9वां स्थान बनाया है । सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र अयान अली व मुस्कान गुप्ता ने 93.2% अंक हासिल कर संयुक्त रुप से टाप 10 सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है । सेंट जेवियर्स विद्यालय के 16 छात्र छात्राएं 90 प्लस अंक अर्जित कर दबदबा कायम रखा है । 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में सहर्ष ओझा 93%, वात्सल्य श्रीवास्तव 93%, श्रिया अग्रवाल 93%, आकाश मौर्या 93%, प्रशांत पाठक 92.6%, प्रणव के एस 92.6%, सृष्टि तिवारी 92.4%, मृत्युंजय दुबे 92.2%, वैभव श्रीवास्तव 92%, शशांक ओझा 91.4%, अलीना हसन 91.4%, शुभी सिंह 91.2%, नाहिद फातिमा 91% तथा अनुष्का सूर्या ने 90.8% अंक अर्जित किया है । केंद्रीय विद्यालय की छात्रा अर्पिता सिंह ने 92.2% अंक हासिल कर टॉप 15सूची में स्थान बनाया है । इसी विद्यालय के आकाश शुक्ला ने 91.8 अंक अर्जित किया है । पायनियर पब्लिक स्कूल के छात्र अखिल श्रीवास्तव ने 91.2% अंक हासिल कर विद्यालय का दबदबा बरकरार रखा है । सेंट जेवियर हाई स्कूल के निदेशक सुयश कुमार आनंद, सुजाता आनंद तथा प्रबंध निदेशक एसपी आनंद व प्रधानाचार्य मनमीत बहल ने समस्त छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर नीरज अस्थाना तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य गीता मिश्रा ने समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ