अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में बच्चों द्वारा लाए गए खाने-पीने की सामग्री, मिष्ठान तथा कपड़ो को ईद उल अजहा (बकरीद) त्यौहार के पूर्व संध्या पर शनिवार को विद्यालय के निकटतम गांव काली थान में जाकर वितरित किया गया ।
जानकारी के अनुसार 9 जुलाई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्र-छात्रायें एवं शिक्षक शिक्षिकाओं नें ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के पूर्व संध्या के अवसर पर विद्यालय के निकटतम गांव कालीथान में जाकर बच्चों के द्वारा लाये गये मिष्ठान, टाफियां, लइया, रेवरी व कपड़े को गांव के लोगों में वितरित किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों को जानकारी दी कि ईद-उल-अज़हा इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इसे पूरे विश्व भर के मुस्लिमों द्वारा काफी जोश तथा उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन हर मुसलमान आपसी दुश्मनी को भूलाकर एक साथ एकत्रित होते है। त्याग के रूप में दान को हर धर्म में तवज्जों दिया जाता है। यह पर्व हमें प्रेम, भाईचारे तथा त्याग के महत्व को समझाता है। इस दिन ईश्वर की राह में अपनी सबसे प्रिय वस्तु के दान का रिवाज है। इस दिन लोग मिलजुल कर इस का आनंद लेते है। गरीब लोगों की मदद करते है तथा अपनी बुरी आदतों को त्यागने का प्रण लेते है। भारत में इस पर्व को काफी उत्साह से मनाया जाता है। ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के पूर्व संध्या के अवसर पर प्राइमरी ग्रुंप से सूर्यांश, संस्कार, श्रृष्टि, काव्या श्रीवास्तव, मेधावी, सौम्या, मानवी, विराट, वेदांसी, स्वास्तिका, एंजल, मोहनी, रूद्राक्ष, जीसान, आयजा, अनमोंल, हमजा, कौशिकी, साहवी, वर्णित श्रीवास्तव, अविका यादव, पुष्कर दूबे, दर्श श्रीवास्तव, अविरल श्रीवास्तव, अर्थव तिवारी, आराध्या, हिफजा, प्रांजल सिंह, जान्हवी, सूर्यांश, अदिती यादव, सबा फिरदोस, दिव्यांस गुप्ता, आशिता तिवारी, आस्था पाण्डेय, आस्था तिवारी आदि बच्चों ने दान हेतु गरीबों मे बांटन के लिए कपड़ा, मिठाई, बिस्किट आदि लाये। जूनियर गुप से वैष्णवी, अनन्या श्रीवास्तव, तान्या श्रीवास्तव, प्रीजोत मोदनवाल, नित्या शुक्ला, गौरी शुक्ला, आदिती भार्गव, यशी पाण्डेय, अलीना नसीम, वैष्णवी शुक्ला, कुदेशिया खान, अनमोल प्रताप सिंह, सुनैना शुक्ला, फरहत फातिमा, फैजा खान, मानवी शुक्ला, जीतेन्द्र वर्मा, अदिती श्रीवास्तव आदि बच्चों ने दान हेतु गरीबों मे बांटन के लिए कपड़ा, मिठाई, बिस्किट लेकर आए थे। अंत में ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के पूर्व संध्या के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी नें बच्चों द्वारा लाये हुए उपहार को स्वंय तथा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा ग्राम कालीथान में वितरित करवाया। उपहार पाकर के ग्रामवासियों के बच्चों को बहुत ही खुशी व प्रसन्नता हुयी। इस अवसर पर विद्यालय के एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षक मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ