अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज का दबदबा सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट तथा हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में बरकरार रहा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष की परीक्षा परिणाम में भी विद्यालय के छात्र छत्राओं ने जिले के टॉप टेन सूची में स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।
जानकारी के अनुसार 22 जुलाई दिन शुक्रवार को ‘‘सी0बी0एस0ई0 बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा परिणाम‘ घोषित हुआ।
शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के मेधावियों ने बाजी मारी।
विद्यालय का परिणाम बहुत अच्छा रहा। विद्यालय के टॉप 15 बच्चों नें अच्छे नम्बरों से बाजी मारी है, जिसमें (93.4%) अंक पाकर नम्बर 1 रैंक पर शिवानी मिश्रा, नम्बर 2 पर अखिल श्रीवास्तव, (91.2%), नम्बर 3 पर प्रियल कुमार (89.8%), नम्बर 4 पर सपना उपाध्याय (89.6%), नम्बर 5 पर सक्षम तिवारी (89.4%), नम्बर 6 पर अंशी श्रीवास्तव (87.4%), नम्बर 7 पर श्रेया तिवारी (84.8%), नम्बर 8 पर जान्हवी श्रीवास्तव (84ण.6%), नम्बर 9 पर साहिल अली (83%), नम्बर 10 पर राज सिंह मल्ल (81%), नम्बर 11 पर रजत त्रिपाठी व यशी मिश्रा (78.6%), नम्बर 12 पर राज सिंह (77.4%), नम्बर 13 पर शुभ श्रीवास्तव व उज्जवल गुप्ता (77.2%), नम्बर 14 पर शंशाक श्रीवास्तव व तौशीब अंसारी (77%), नम्बर 15 पर खुशी मिश्रा (76.8%), नम्बर के साथ 15वीं रैंक हासिल किया।
बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार एवं बच्चों के परिवार में खुशियों की लहर सी दौड़ गयी है। बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्रबन्धक प्राचार्य डा0 एम0पी0 तिवारी नें बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने अपने प्रधानाचार्य तथा अपने शिक्षक शिक्षिकाओं से आशीर्वाद ग्रहण किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ