अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद सभागार में अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली की अध्यक्षता मे शनिवार को आगामी त्योहार ईद उल जुहा (बकरीद) की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को बकरीद त्योहार के मद्देनजर नगर में साफ-सफाई, प्रकाश तथा पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश जारी किए गए ।
जानकारी के अनुसार 2 जुलाई को नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा के निर्देशन में अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ आगामी ईद उल जुहा (बकरीद) त्यौहार को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई । बैठक में निर्देश दिया गया कि समस्त ईदगाहों, मस्जिदों तथा कब्रिस्तानो को जाने वाले रास्तों की साफ सफाई के साथ-साथ चूना छिड़काव कराया जाए, पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए, खराब लाइटों को तत्काल रिपेयर कराया जाए, रास्तों में बने गड्ढों को भराया जाए, 3 दिनों तक चलने वाले त्योहार बकरीद के दिन 10 जुलाई से 12 जुलाई तक प्रातः 4:00 बजे से जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, तीनों दिन सायंकाल विद्युत ना रहने की दशा में पथ प्रकाश के लिए जनरेटर की व्यवस्था कराई जाए तथा बिजली ना रहने की दशा में जनरेटर के द्वारा ही ओवरहेड टैंकों को भराए जाने का निर्देश दिया गया । बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि ईद उल जुहा पर्व में नमाजियों के लिए नौशहरा ईदगाह, बिचला ईदगाह, बीवी बांधी साहिबा ईदगाह, अंधियारी बाग कब्रिस्तान, अंधियारी बाग पुराने टेवबेल के पास तथा बलुहा में प्याऊ स्टाल लगाए जाएं । साथ ही सभी ईदगाहों के पास वजू कराने के लिए टैंकर तथा टोटी वाले स्टैंड पोस्ट लगाए जाएं । बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल, सहायक अभियंता आरके पुरी, जेई भारत सिंह वर्मा, सफाई निरीक्षक शैलेंद्र कुमार व बहोरन सिंह, राजेश सक्सेना, सुरेश गुप्ता, बृजेश पाल, अनिल कुमार तथा चारुचंद्र सहित अन्य कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ