Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...परीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सदर विकासखड सभागार में शुक्रवार को जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के तहत दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय जल गुणवत्ता परीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम ने दीप प्रज्वलित करके किया ।


जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को सदर विकास खंड सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सदर विधायक पल्टूराम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक गांव से उपस्थित 5-5 महिला समूह को जल गुणवत्ता परीक्षण का किट प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर विधायक पल्टूराम ने प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है । प्रत्येक नागरिक को पीने के लिए स्वच्छ जल मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना की शुरुआत की गई है। हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना आज के समय में एक बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि तमाम परिवार ऐसे है जिन्हें पानी की समस्याओं से भी जूझना पड़़ता है, उन्हें स्वच्छ जल के लिए कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अपने अपने गांव में जल की गुणवत्ता का परीक्षण करना है । आज तमाम वजहों से स्वच्छ जल दूषित हो रहा है, जिसके कारण मनुष्य तमाम बीमारियों का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है ।नमामि गंगे योजना के तहत नदियों को साफ करने का भी कार्य किया जा रहा है । इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलरामपुर गोविन्द सोनकर, भाजपा कार्यसमिति सदस्य संदीप उपाध्याय व बीडीओ सागर सिंह सहित तमाम प्रशिक्षणर्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे