Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...छात्र छात्राओं को दी गई भावभीनी विदाई


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर संचालित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय में कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा भाई बहनों का विदाई समारोह मनाया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष विद्यालय के प्रबंधक व निदेशक आशीष उपाध्याय रहे।



जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को डिवाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंध निदेशक आशीष उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया । मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक श्री उपाध्याय ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं। हम अपने बच्चों को शिक्षा देते हैं, ताकि हमारे बच्चे शिक्षित होकर विद्यालय, अपने माता पिता व जनपद के साथ पूरे राष्ट्र का नाम रोशन करें, जिससे हम लोग उनका नाम लेने में गौरव महसूस करें। विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने अध्यापकों के साथ मिलकर एक बड़ी तैयारी की, जिससे स्कूल से जाने वाले बच्चे उन्हें हमेशा याद रखें । डिवाइन पब्लिक स्कूल पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार के समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शहर में प्रसिद्ध है। डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने हमेशा एक गुणवत्तापरक शिक्षा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है। विद्यालय बच्चों की संपूर्ण  विकास के लिए सतत प्रयासरत रहता है । यही कारण है कि शायद मात्र 5 साल का विद्यालय आज शहर की बुलंदियों पर पहुंचा है और हर अभिभावक डिवाइन पब्लिक स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला दिलाना चाहता है । प्रबंधक ने बच्चों को इस कार्यक्रम में उपहार व मेडल देकर के बच्चों के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की । उन्होने बच्चोंं के भविष्य में सफल होने के लिए बहुत सारी बातों को भी शेयर किया । बच्चे इस प्रकार की विदाई पार्टी पाकर भाावु हो गए  । प्रबंधक ने कहा कि आज हम जिन बच्चों को विदाई पार्टी दे रहे हैं वह असल में हमारी स्कूल के शुरुआती बच्चे थे । एक लाइन में कहना चाहे तो यह बच्चे विद्यालय के आधार थे । आज उनको अपने स्कूल से विदाई पार्टी देते खुशी भी हो रही है कि वे आगे अपने भविष्य को संवारेंगे । दुख इस बात का है कि वह बच्चे आज हमसे दूर जा रहे हैं  लेकिन इन बच्चों की भविष्य के लिए इस प्रकार का दुख सहन हर मां बाप का करतब होता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की फाउंडर सरोज उपाध्याय ने कहा कि हम लोग डिवाइन पब्लिक स्कूल में बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को सबसे पहले राष्ट्रभक्त होने की शिक्षा देते है। इसके बाद ही हम लोगों के यहां भारतीय संस्कृति को सजाए रखने के साथ-साथ बच्चों को सभी प्रकार की शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है, जिससे हमारे बच्चे जहां भी रहे अपनी संस्कृति और सभ्यता कायम रखें। उन्होंने कहा कि हम लोग इसी मिशन के साथ  डिवाइन पब्लिक स्कूल में  बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं। आज यह बच्चे हमारे विद्यालय से दूसरे विद्यालयों में दाखिला लेने जा रहे हैं। मैं इन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं ।  विदाई समारोह के अवसर पर वाणी सिंह, अमित सिंह, तमन्ना दुबे, प्रतीक द्विवेदी, अनुकृति श्रीवास्तव, लोकेश कुमार, देवेंद्र शुक्ला, अफीफा जहरा, अभिनव मिश्रा, प्रदक्षिणा शुक्ला, प्रांशु कुमार, धीरज राय,  गौरव त्रिपाठी, शंकर दुबे, विभा, सतीश कुमार यादव, अखंड प्रताप सिंह, राहुल त्रिपाठी, शिवांश, उमा सिंह, महिमा चौहान, साक्षी जोशी, रितिशा उपाध्याय, अंशिका सिंह, सिवान श्रीवास्तव, अंशिका तिवारी, प्रभात तिवारी व प्रतिभा पांडे सहित तमाम बच्चे मौजूद थे । समारोह को सफल बनाने में सुमन मिश्रा, जूली पांडे, मानसी श्रीवास्तव, पूर्णिमा मिश्रा, एकता दरक्षा,  शालिनी, अनामिका, आभा मिश्रा, अदिति सिंह, उषा, प्रवेश अफरीन, रेनू स्वयंप्रभा, सुनीता मिश्रा, पल्लवी, रोहित, अंजू, पूजा रावत, खुशबू व आराधना सिंह सहित कई अन्य अध्यापकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई । विदाई समारोह के अंत में प्रबंधक श्री उपाध्याय ने सभी आए हुए बच्चों, अतिथियों तथा अध्यापकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे