अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के महाराजगंज तराई क्षेत्र स्थित विद्यालय मातेश्वरी विद्या पीठ इंटर कॉलेज जहानडीह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित एकल विद्यालय के 10 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन रविवार को किया गया । प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित हुए तमाम आचार्य भाई बहनों को शुभकामनाएं दी ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार की संस्था एकल विद्यालय के बलरामपुर जनपद के आचार्य भाई एवम् बहनों के मातेश्वरी विद्या पीठ इण्टर कॉलेज जहांडीह महराजगंज तराई में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन 3 जुलाई को किया गया । प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तमाम आचार्य भाई बहनों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि जिस प्रकार तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने एकल विद्यालय अभियान को आगे बढा कर रखा है वह काबिले तारीफ है । उन्होंने कहा कि जो बीड़ा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एकल विद्यालय के रूप में उठाया है, वह उत्तरोत्तर वृद्धि की ओर अग्रसर है । उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आचार्य भाई बहनों को सुझाव दिया कि वह पूरे मनोयोग से बच्चों को शिक्षा प्रदान करें ताकि वह भविष्य में भारत के राष्ट्रभक्त नागरिक के रूप में तैयार हो सके । कार्यक्रम में एकल विद्यालय परिवार के भाग प्रमुख देव नारायण, डॉक्टर हुकुम सिंह, जगदम्बा प्रसाद मिश्रा व जसवंत यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ