अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शासन के सांस्कृतिक विभाग द्वारा निर्देशित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के पहले दिन छात्र, छात्राओं, अभिभावकों, विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं व कर्मचारियों के सहयोग से एकत्रित किए गए धन से तिरंगा का निर्माण कराया गया ।
15 जुलाई, को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में उत्तर प्रदेश शासन संस्कृति अनुभाग के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षक व कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कुछ अनुदान की धनराशि एकत्रित करके लगभग 30 झंडों की व्यवस्था की गयी जो शासन के द्वारा निर्देशित झंडे का आकार 3 फिट लम्बाई व चौड़ाई के अनुपात में सिल्क कपड़े का बनवाया गया । झंडे के तीनों रंगों में सबसे ऊपर केसरिया बीच मे सफेद नीचे हरे रंग का प्रयोग किया गया। इसके अतिरिक्त सफेद पट्टी में चौबीस तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिंट कराया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इस बार का स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर देशवासियों मे देश प्रेम की भावना को बढ़ावा देने के लिए कुछ खास अंदाज में मनाने का फैसला किया है। इस बार केंद्र सरकार 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान शुरू करने जा रही हे। जिसके तहत देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। देश को स्वतंत्र हुए 75 साल हो गए देश आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है और इस बार सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है, जिसके तहत यह अभियान को चलाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन 11 अगस्त से शुरू हो जायेगा जो 17 अगस्त तक चलेगा। हर एक देशवासी को देश निर्माण में उसके योगदान के प्रति प्रतिबद्धता व जज्बे को दिखाने का एक मौका होगा। सरकार का मानना है कि तिरंगे के साथ लोगों का रिश्ता व्यक्तिगत होने की बजाय हमेशा औपचारिक और संस्थागत रहा है लेकिन 75 साल के मौके पर इसे अपने घरों में लगाकर तिरंगे से निजी जुड़ाव महसूस कर पाएंगे। प्रबंध निदेशक डा0 तिवारी ने विद्यालय मे तिरंगा फहराया । उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान गाते हुए तिरंगें को फहराया । बच्चों एवं अभिभावकों के द्वारा व्यवस्थित किये गये तिरंगो को लहराते हुए निकट गांव कालीथान में हर घर पर तिरंगा लहराने के लिए ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया तथा उन ग्रामवासियो को तिरंगे को फहराने की व्यवस्था की। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी तिवारी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हम सभी लोगों को अपने-अपने घरो पर तिरंगा लहरायें एवं तिरंगे का सम्मान करें, जिससे कि हम अपने को गर्व से कह सके कि हमस ब भारतवासी है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ