अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना ललिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुई हत्या का का खुलासा 24 घंटे के अंदर किया गया है । हत्या मामले में आरोपी पांच अभियुक्तों को हत्या में प्रयोग किए गए हथियारों के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है । ललिया पुलिस के इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने पूरी पुलिस टीम को बधाई दी है ।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा वांछित वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी थाना ललिया के कुशल नेतृत्व में 03 जुलाई को थाना ललिया पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत 2 जुलाई को हुई हत्या मे शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि हत्याकांड के सफल अनावरण हेतु, ग्राम बल्देवनगर प्रा0 स्वा0 केन्द्र के पास से अभियुक्तगण जैद पुत्र कलीम, अदनान पुत्र कलीम, सुफियान पुत्र कलीम, ताज पुत्र निजामुद्दीन व नूरूद्दीन पुत्र जलालुद्दीन नि0गण घुमनहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर को समय 10.10 बजे गिरफ्तार किया गया । हत्या से सम्बन्धित पांच अभियुक्तो को दो अदद आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि 02 जुलाई की रात लगभग 8 बजे गांव घुमनहवा के डाक्टर प्रधान पति की टेन्ट की दुकान मे बैठे दिलबहार पुत्र शाहिबदीन, इबरार अहमद पुत्र इकबाल अहमद, कैफ पुत्र फजील अहमद नि0गण घुमनहवा थाना ललिया, खुर्शीद अहमद पुत्र मकसूद अली नि0 बल्देवनगर थाना ललिया के ऊपर प्रधानी के चुनाव की रंजिश व वर्चस्व को लेकर उनके ऊपर जान से मारने की नियत से अचानक धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे दिलबहार, इबरार, कैफ, खुर्शीद गम्भीर रूप से घायल हो गये । घायल चारों लोगों के जिला मेमोरियल अस्पताल मे भर्ती कराया गया । दिलबहार पुत्र शाहिबदीन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । अन्य सभी का इलाज चल रहा है । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त की तलाशी ली गयी जिसमे जैद पुत्र कलीम पहने पैन्ट की दाहिनी जेब से एक अदद छूरी बरामद हुआ जिसमें खून लगा हुआ था, तथा दूसरे व्यक्ति सिरताज उर्फ ताज की तलाशी पर एक छूरी लोहे की बरामद कियाा गय। गिरफ्तारी करने वाली टीम मे प्र0नि0 संतोष कुमार तिवारी, उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद, हे0का0 चन्द्रशेखर, हे0का0 रवी प्रताप सिंह, का0 नीरज कुमार, का0 रोहित कुमार तथा का0 बबलू कुमार शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ