अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के जिला मुख्यालय सहित पूरे जनपद के मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज संपन्न कराई गई । संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों ने कड़ी निगरानी रखी तथा ड्रोन कैमरे से सभी गतिविधियों पर नजर रखा गया ।
पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 01 जुलाई को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस बल थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च कर, ड्रोन कैमरा द्वारा निगरानी करते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नवयुवकों की चेकिंग व पूछताछ की गई। बाजारों में स्थित प्रतिष्ठानों दुकानदारों से वार्ता कर सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिष्ठानों व दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया गया तथा क्षेत्र की जनता से आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा बनाये रखने तथा किसी प्रकार के अफवाहों से बचने की अपील की गयी। साथ ही साथ बाजारों में सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों, रिक्शा चालकों को सड़क की पटरी से उचित दूरी पर पार्किंग व दुकान लगाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि यातायात परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो एवं घटना दुर्घटना से बचा जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ