Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बीएमएस का 68वां स्थापना दिवस समारोह


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल पर स्थापित चीनी मिल कर्मचारी संघ कार्यालय पर शनिवार को भारतीय मजदूर संघ का 68 वां स्थापना दिवस समारोह विभाग प्रमुख सुभाष पांडे की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रमिक कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने दीप प्रज्वलन के उपरांत मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।



जानकारी के अनुसार भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 67 वर्ष पूर्व 23 जुलाई 1955 को दत्तोपंत ठेंगड़ी द्वारा किया गया था । भारतीय मजदूर संघ के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना दत्तोपंत ठेंगड़ी द्वारा श्रमिकों तथा शोषित वर्ग के लोगों को उनका हक तथा न्याय दिलाने के उद्देश्य से किया गया था । 1955 में शुरू किया गया अभियान आज भी सतत रूप से जारी है । बीएमएस के जिला मंत्री समीर कुमार सिंह ने अपने संबोधन में समारोह में मौजूद समस्त आगंतुकों का आभार जताते हुए श्रमिकों के हित में शपथ दिलाई कि "हम शपथ लेते हैं की भारतीय मजदूर संघ के सिद्धांतों पर चलते हुए, राष्ट्र, उद्योग एवं भारतीय मजदूर संघ को और मजबूत बनाएंगे, साथ ही मजदूर और कमजोर वर्ग के हक के लिए संघर्ष के लिए सदैव तत्पर रहेंगे" । 


समारोह में संघ के कुलगीत को गाकर समर्पण व्यक्त किया गया । सभा अध्यक्ष सुभाष कुमार पांडे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि भारतीय मजदूर संघ हमेशा श्रमिकों के हित के लिए संघर्षशील रहा है । तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद संघ सदैव गरीबों, पिछड़ों तथा शोषितों के साथ खड़ा रहा है और भविष्य में भी सदैव खड़ा रहेगा । उन्होंने श्रमिकों का आवाहन किया कि अपनी एकता को मजबूती प्रदान करें तथा अधिक से अधिक संख्या में भारतीय मजदूर संघ के साथ जुड़कर मजबूती प्रदान करें । समारोह के दौरान चीनी मिल कर्मचारी संघ के महामंत्री अनूप कुमार शर्मा, संगठन मंत्री मोहम्मद इसराइल, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, दूधनथ मिश्रा, मैथिलीशरण, राकेश वर्मा, रमेश शर्मा, देव ऋषि पांडे व जय प्रकाश पांडे सहित बड़ी संख्या में बीएमएस के पदाधिकारी तथा श्रमिक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे