बीपी त्रिपाठी
गोण्डा। जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार- प्रसार एवं योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों/ प्रगतिशील किसानों तक अनिवार्य पहुंचायें।
ताकि किसी पात्र व्यक्तियों/प्रगतिशील किसानों को योजना का लाभ मिलने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा है कि विकासखंड स्तर पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा योजनाओं का प्रचार प्रसार कराते हुए सभी पात्र किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचायें।
इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की मानिटरिंग करते हुए जनपद के सभी पात्र किसानों तक योजना का लाभ जरूर दिलाएं।
इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया जाय।
जिससे जनपद के किसानों को यह पता चल सके कि सरकार द्वारा कृषि विभाग में कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप निदेशक कृषि शैलेंद्र कुमार शाही, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविंद्र सिंह राठौर, जिला उद्योग अधिकारी, एलडीएम, डीसीओ ओ.पी सिंह, जिला कृषि अधिकारी, महेंद्र सिंह सहित जनपद के प्रगतिशील किसान बंधु एवं विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ