रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जिले में योग को गांव गांव पहुंचाने व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बेहतरीन ढंग से मनाने में प्रशासन का सहयोग करने के निमित्त एसडीएम ने योग गुरु आदर्श मिश्रा व उनके टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
शुक्रवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी हीरालाल की अध्यक्षता में योग प्रशिक्षक सम्मान समारोह में आयोजित हुआ।
जिसमें एसडीएम ने योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। योगाचार्य आदर्श मिश्र ने ब्लॉक मुख्यालय पर 1 महीने योग प्रशिक्षण शिविर लगाकर न्याय पंचायत स्तर के ट्रेनर तैयार किए थे।
योग प्रशिक्षकों ने अपने न्याय पँचायत में 1 सप्ताह निःशुल्क योग शिविर लगाकर ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया।
उक्त कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्र ने सम्बोधित करते हुए कहा कि योग आज हर क्षेत्र व हर उम्र के लोगो के लिये बहुत जरूरी होता जा रहा है, हम सभी को रोज सुबह उठकर सर्वप्रथम अपने शरीर के बाह्य व आंतरिक अंगों की सफाई योग अभ्यास व प्राणायाम के माध्यम से करना चाहिए।
उपजिलाधिकारी ने सभी योग शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया तथा योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि योग से हम अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास कर स्वयं को आने वाली बीमारियों से बचा सकते हैं।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी, सचिव दिनेश चंद्रा, गायत्री परिवार के कार्यकर्ता अमिताभ मिश्र, योग प्रशिक्षक आशुतोष पाण्डेय, अंकित, रूपेश, विक्रम, राहुल, भीम, अखिलेश, राजू, विक्रम सहित सभी न्याय पंचायत के योग प्रशिक्षक, ग्रामीण व योग साधक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ