गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा सांसद एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिजों आबे के आकस्मिक निधन पर दुःख जताते हुए कहा कि भारत देश ने इस घटना से एक सच्चे मित्र और हितैषी को खो दिया है।
वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के हत्या की दुखदायी घटना सामने आयी है वह खतरे की घण्टी है कि जब लोग पदों पर रहते हैं उन्हें सुरक्षा दी जाती है और जब वे पदों से हट जाते हैं तो उनकी सुरक्षा में काफी कटौती कर दी जाती है।
श्री तिवारी ने जापान की घटना से भारत सरकार को भी सबक लेते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गंाधी की नृशंस हत्या के बाद जिस तरह से उनके परिवार से एसपीजी की सुरक्षा हटायी गयी है और उनकी सुरक्षा मे भारी कटोैती कर दी गयी है ।
उसे केन्द्र सरकार को फौरन पूर्ववत सुरक्षा के मानक को बहाल करना चाहिये। श्री तिवारी का यह बयान शुक्रवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने जारी किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ