डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोण्डा)| डुमरियाडीह उप केन्द्र के अवर अभियंता कपिल देव वर्मा ने थाने पर तहरीर देकर कहा है कि एक जून से उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सरकार द्वारा बिजली बिल में लगे सरचार्ज की माफी के लिए एक समाधान योजना चलाई जा रही है|
जिसके तहत गुरुवार को जगतपुरवा भीखमपुर में ओटीएस बढ़ाने तथा नेवर पेड कम करने व बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली के लिए कैंप का आयोजन किया गया था|
आरोप है कि कैंप के दौरान राजेश कुमार उपाध्याय निवासी डुमरियाडीह के मजरे उपाध्यायपुरवा आकर अभद्रता करते हुए मारने की धमकी दिए, जिससे राजस्व कैंप निरस्त करना पड़ा।
हमारे सहयोगी कर्मचारी दहशत में है तथा कार्य करने से इंकार कर दिया है | मेरे साथ मेरे टीम में कृष्ण कुमार सिंह, अवधेश उपाध्याय, रवीश कुमार, दिग्विजय सिंह सुपरवाइजर मौजूद थे।
अवर अभियंता ने राजेश कुमार उपाध्याय के विरुद्ध राजस्व वसूली में बाधा, सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी कर्मचारी के खिलाफ अभद्रता तथा अन्य उचित धाराओं में कार्यवाही की मांग की है तथा कहा है कि अन्यथा की स्थिति में राजस्व वसूली में कमी आती है तो मैं जिम्मेदार नहीं होऊंगा।
थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है |जाँच कराई जा रही है|
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ