डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोण्डा:वजीरगंज थानांतर्गत मानवता को तार तार कर शर्मसार कर देने वाली एक घटना प्रकाश में आई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार को मैं घर से बाहर काम पर गई हुई थी तभी थाना कोतवाली देहात अंतर्गत बनकसिया निवासी राकेश चौहान ने मेरी 3 वर्ष की बेटी को गन्ने के खेत में ले जाकर बलात्कार किया।
काम से लौट कर आने के बाद जब बेटी घर पर नही मिली तो ढूंढना शुरू किया। गांव वाले ने बताया कि राकेश चौहान लड़की को गन्ने के खेत की तरफ ले गया है।
जब गन्ने के खेत मे जाकर ढूंढा तो वहाँ पर लड़की रोती हुई मिली। थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ