बीपी त्रिपाठी
गोण्डा। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार अध्यक्षता में भूजल सप्ताह के प्रथम दिवस पर तरबगंज तहसील में जिलास्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भूगर्भ जल विभाग के सीनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट अंकुर श्रीवास्तव हाईड्रोलॉजिस्ट अजीत कुमार कन्नौजिया, अवर अभियंता अखिलेश कुमार, एसडीएम तरबगंज , अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, सहायक अभियंता लघु सिंचाई एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस गोष्ठी में सीनियर हाईड्रोजियोलॉजिस्ट ने जनपद की भूगर्भ जल की स्थिति को बताया और कहा की जनपद में भूगर्भ जलस्तर की स्थिति बहुत अच्छी है परंतु हम पानी का लगातार दुरुपयोग करते रहे तो गोंडा जनपद में भी जल की समस्या उत्पन्न हो जायेगी।
जिलाधिकारी ने सभी लोगों को जल के महत्व तथा जल संचयन के आसान तरीको को बताया इसके साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने अन्य विभागों को भी निर्देशित किया कि भूजल सप्ताह के सफल आयोजन हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ