Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कवि प्रेम कुमार को कविता लेखन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर सृजना साहित्य संस्था द्वारा किया गया सम्मानित



वेदव्यास त्रिपाठी

खबर प्रतापगढ़ से है जहां वरिष्ठ कवि-कहानीकार प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम को के०बी० राइटर्स अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक मंच झाझा जिला जमुई बिहार द्वारा आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सृजना परिवार ने बधाई दी है।


इस अवसर पर अजीतनगर प्रतापगढ़ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।


जिसकी अध्यक्षता प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ०दयाराम मौर्य रत्न ने किया। डाॅ० रत्न ने जिले का नाम रोशन करने पर कहा कि प्रेम कुमार की लेखनी समाज को प्रेरित करती है। 


मुख्य अतिथि रोशन लाल ऊमरवैश्य ने कहा कि प्रेम कुमार बेबाकी से कलम चलाने वाले साहित्यकार हैं उन्होंने प्रेमचंद्र की विरासत को संभाल रखा है के०बी० राइटर्स द्वारा अभी हाल में हिंदी कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें देश-विदेश के करीब 200 कवियों ने प्रतिभाग किया था।


निर्णय हेतु डॉ नीलिमा रंजन,आनंद अमित एवं माधुरी वर्मा की तीन सदस्यीय पीठ गठित की गई थी जिसमें प्रेम कुमार त्रिपाठी की रचना- "पानी है अनमोल साथियों,पानी है अनमोल। 


जीवित रहना है तो समझो,पानी का भी मोल।' को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। तदनुक्रम में सम्मान पत्र,प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्रम,लेखनी एवं लॉकेट प्रेषित किया गया जिससे प्रेम को अलंकृत किया गया।


बधाई देने वालों में गंगा प्रसाद पाण्डेय भावुक,कुंजबिहारी लाल काकाश्री,राधे श्याम दीवाना,श्रीनाथ मौर्य सरस,अमरनाथ गुप्ता बेजोड़,राजकुमार आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार निलय ने किया।


श्रीमती माया त्रिपाठी ने के०बी० राइटर्स के अध्यक्ष कुंदन केशरी,संपादक चंदन केशरी,निर्णायक मंडल एवं सृजना परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे