राजू शुक्ला
मनकापुर गोण्डा:पति के साथ बाइक पर सवार महिला को पीछे से बाइक सवार ने मारी ठोकर बाइक से गिरकर महिला और बाइक सवार भी गंभीर रूप से हुए घायल।
मंगलवार दोपहर मनकापुर बाजार से खरीददारी करके अपने पति के साथ बाइक से अपने घर थाना क्षेत्र के धुसवा गांव जा रही उषा सिंह 50 वर्ष पत्नी पप्पू सिंह को पीछे से आ रहे बाइक सवार अंकित उर्फ घंटीलाल निवासी चौबेपुर थाना नवाबगंज अपने चाचा रामदीन को बैठा कर उतरौला जा रहा था कि बैरीपुर गांव समीप पेट्रोल पंप के पास अंकित की बाइक से आगे जा रही बाइक सवार महिला को पीछे से ठोकर लग गयी।
जिससे महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गयी। वही बाइक चालक अंकित भी गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया।
जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके भास्कर ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रिफर कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची मनकापुर पुलिस ने नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी बाइक सवार अंकित के परिजनों को दूरभाष पर सूचना देकर घटना से अवगत कराया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ