रमेश कुमार मिश्रा
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के सरांवा गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गयी , मृतका के पिता की सूचना पर पुलिस ने पहुँचकर पंचायतनामा कर शव पोस्टमार्टम में भेजा।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत सरांवा में संदिग्ध परिस्थितियों में 25वर्षीय महिला प्रतिभा उर्फ बिन्दू पत्नी लालमणि उर्फ लल्लू की 10/07/2022को मौत हो गयी।
जिसकी सूचना मृतका के पिता शिवनरायन पुत्र स्व.मदन मोहन दूबे निवासी ग्राम पलिया चरौथा थाना उमरीबेगमगंज ने तरबगंज थाने पर दी जिस पर गाँव में मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज भानपुर सोमप्रताप सिंह हे.का.हरेन्द्र कुमार, का.अरूण कुमार, का.अंकुर सिंह के साथ शव कब्जे में लिया ।
पुलिस ने नायबतहसीलदार रंजन बर्मा की मौजुदगी में शव का पंचायतनामा भरकर कर पोस्टमार्टम में भेजा।
गाँव वालो के अनुसार महिला को घर वालो ने मारपीट कर मौत के घाट उतारा है जो शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे लेकिन सूचना पुलिस तक पहुँच और घर पर ही मौके से शव बरामद हो गया। मृतका के पूरे शरीर में चोट के निशान बताये जा रहे है।
क्या कहते है थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक ने बताया की सूचना मिली की सरांवा गाँव में एक 25वर्षीय महिला की मौत हो गयी है।
जिसपर भानपुर चौकी इंचार्ज को टीम के साथ मौके पर भेजा गया जहाँ महिला का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था जिसे कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा करवा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद पता चल पायेगा की मौत कैसे हुई है फिलहाल मौत संदिग्ध है और जाँच करवाई जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ