रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खण्ड करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय पिपरी के परिसर एवं बच्चों के खेल मैदान में पानी टंकी बनाए जाने की स्वीकृति का विरोध ग्रामीणों ने जोर-शोर से शुरू किया है।
बुधवार को परिसर में लगे पेड़ों के कटान के साथ-साथ पानी टंकी का निर्माण कराने की कवायद शुरू होते ही ग्रामीण एकत्र हो गए और आक्रोशित होकर नारेबाजी किया तथा जिला प्रशासन से पानी टंकी की स्थापना किसी अन्यत्र स्थान पर कराए जाने की मांग की।
पूर्व प्रधान जगजीवन प्रसाद गुप्ता, पूर्व प्रधान पवन कुमार दुबे एवं ग्रामीणों में अंजनी कुमार, कृपाराम, सोनू शुक्ला, सतीश पांडेय, अजय अवस्थी, रविंद्र मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, ननके मिश्रा, पुत्ती लाल पांडेय, दीनानाथ पांडेय, राम कुमार दूबे, मुन्नू, अजय अवस्थी, जितेंद्र पांडेय, गुलाब मिश्रा, ननकू दुबे, रंगीलाल व मोतीलाल सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय पिपरी के परिसर में स्वीकृत किए गए जल निगम द्वारा पानी टंकी के निर्माण का विरोध किया।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय परिसर में पानी टंकी की स्थापना कराने की स्वीकृति प्रशासन द्वारा दी गई है।
इसी परिसर में गांव के लोगों के यहां किसी भी कार्यक्रम का आयोजन होने पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। शादी विवाह में बारात टिकाई जाती है।
इसके अलावा विद्यालय के बच्चे इसी परिसर में खेलते हैं। गर्मी के महीनों में इस परिसर में लगे पेड़ के नीचे बैठकर बच्चे पढ़ते हैं।
विद्यालय के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। प्रशासन ने पानी टंकी का स्थापना के लिए पेड़ों को नीलाम कर दिया और ग्रामीणों के उपयोग वाली जगह पर पानी टंकी की स्थापना कराने की शुरुआत की जा रही है।
जो सरासर ग्रामीणों के साथ अन्याय है ग्रामीणों ने मांग की है कि इसी गांव में तमाम सरकारी जमीन खाली पड़ी है उस पर निर्माण न कराकर विद्यालय के बच्चों के साथ व ग्रामीणों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने पानी टंकी की स्थापना दूसरी जगह कराने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ