Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर के कई गावों में उपायुक्त श्रम रोजगार का दौड़ा, दिए आवश्यक निर्देश



राजू शुक्ला 

मनकापुर गोण्डा:सरकार की महत्वकांक्षी योजना अमृत सरोवर का दर्जनों गांव में उपायुक्त श्रम रोजगार ने किया निरीक्षण।


मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर विकासखंड के एक दर्जन से अधिक ग्रामो में चल रही अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब सुन्दरीकरण कार्य का डी सी मनरेगा संत कुमार ने निरीक्षण किया।



उन्होंने महेवागोपाल, बक्सरा आज्ञाराम,गुनौरा, देवरिया,मधईपुर, वीरपुर, कलेनिया,करोहामान,बेनीपुर कटहरबुटहनी,सहित अन्य  गांव में  पहुच कर चल रहे कार्यो की प्रगति व कार्य कर रहे मजदूरों की भी जानकारी ली।



 उन्होंने निरीक्षण के दौरान जानकारी दी कि छोटी मोटी कमियों को छोड़कर बाकी सब ठीक पाया गया है  ग्राम के प्रधानो व  सचिव से कहा गया है तालाब की गहराई व बंधे को चौड़ा करना,कार्य मे श्रमिको की शंख्या बढ़ाने व तालाब में पक्के कार्य को जल्द शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है। 


आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर गांव के सर्वाधिक वृद्ध व्यक्ति से ध्वजारोहण का कार्य किया जाएगा।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शिवमणि, एपीओ अमित राव, प्रधान प्रतिनिधि सीके पाठक,प्रधान प्रतिनिधि उमेश मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि राजेश मिश्रा,प्रधानप्रतिनिधि लालसाहब मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे