Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जल जीवन मिशन के तहत जल जांच हेतु प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ



वेदव्यास त्रिपाठी

 प्रतापगढ़:राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ उ.प्र. के निर्देश पर आयोजित जल जीवन मिशन के तहत आज आरना संस्था द्वारा आसपुर देवसरा ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की महिलाओं में से चयनित ग्राम जल समितियों की महिलाओं का दो दिवसीय जल की गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतुल सिंह ने कहा कि भूजल के लगातार दोहन और जल की बरबादी से पेयजल अशुद्ध हो रहा है।


जिसके कारण एक ओर जहां हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है वहीं दूसरी ओर मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।


उन्होंने कहा कि हमें और हमारी पीढ़ियों को पीने के लिए हमेशा शुद्ध पानी मिलता रहे,इसके लिए जरूरी है कि हम समय रहते भूजल का संचयन एवं संवर्धन करें।


प्रशिक्षक के रूप में पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने सभी महिलाओं से जल की गुणवत्ता को जांचने के कार्य को पूरी ईमानदारी से करने को कहा।


उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।


इस दौरान सभी प्रतिभागियों को फ्लोराइड,आयरन ओर आर्सेनिक की जांच करते हुए जल की गुणवत्ता परखने हेतु प्रशिक्षित किया गया।


कार्यक्रम में सुनील सिंह,पीयूष सिंह,प्रवीण सिंह,रमेश कुमार, अनिल कुमार,सचिन कुमार,पूनम सिंह एवं राजकुमारी देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे