रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शुक्रवार की रात्रि डम्फर से टकराकर बिस्कुट से भरा ट्रक रोड के किनारे पलट गया।
घटना रात की होने के नाते बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना करनैलगंज परसपुर मार्ग स्थित ग्राम बबुरास के मजरा पांडेय पुरवा के सामने की है।
शनिवार की सुबह करीब 3 बजे फैजाबाद से पारले बिस्कुट लोड करके एक ट्रक बहराइच जा रहा था।
वह पांडेय पुरवा के सामने पहुंचा ही था कि एक अज्ञात डम्फर ट्रक के साइड मारने से बिस्कुट भरा ट्रक पलट गया।
अमेठी के मुसाफिर खाना निवासी चालक इमरान ने बताया कि डम्फर ट्रक के साइड मारने की वजह से ट्रक पलट गया है।
ट्रक में सवार दो श्रमिक चोटिल हो गये थे, जिनका इलाज कराकर बहराइच भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ