Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों एवं निजी भवनों पर फहराया जायेगा तिरंगा:डीएम



गौरव तिवारी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कल सायंकाल विकास भवन के सभागार में दिनांक 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की। 


बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को झण्डा वितरण हेतु लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। 


सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों तथा निजी भवनों में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान झण्डा फहराया जाना है। 


जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों तथा स्वयं सेवी संगठनों से अनुरोध किया कि आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में हर घर झण्डा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।


जिसके अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी आवासो ंपर झण्डा फहराया जाना है। 


इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय नायकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुये राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत किया जाना है। 


इस दौरान विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विद्यालयों में झण्डागान का आयोजन, निबन्ध, पेन्टिंग आदि से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जाना है। 


जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर विभाग आवंटित लक्ष्य के अनुरूप एक कार्ययोजना बनाकर जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रस्तुत करें तथा यह सुनिश्चित करें कि उनके सम्पर्क में आने वाले किसान, व्यापारी, उद्यमी, छात्र, नौजवान, मजदूर, सभी वर्गो में यह सन्देश प्रचारित हो सके जिससे समाज के हर वर्ग के व्यक्ति अपने घरों में तिरंगे का ध्वजारोहण करें। 


जिलाधिकारी ने यह भी सचेत किया कि झण्डारोहण के समय यह सुनिश्चित किया जाये कि झण्डा संहिता के अनुरूप ही राष्ट्र ध्वज का झण्डारोहण किया जाये, किसी भी दशा में झण्डा संहिता के अन्तर्गत उल्लिखित नियमों का उल्लंघन न किया जाये। 


जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये आन्तरिक कार्ययोजना बना ली जाये ताकि पूरे जनपद में 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले हर घर झण्डा कार्यक्रम का सफल बनाया जाये। 


बैठक में बताया गया कि विभागवार झण्डा वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिनमें बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 को 50-50 हजार, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं पुलिस विभाग को 30-30 हजार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायतें एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को 20-20 हजार, जिला विद्यालय निरीक्षक को 15 हजार, जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं ए0आर0 कोआपरेटिव को 10-10 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 


इसके अलावा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, उप सम्भागीय अधिकारी परिवहन विभाग, समस्त उपजिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं समस्त खण्ड अधिकारी को 5-5 हजार का लक्ष्य, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र को 1-1 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे