मैराज शेख
मसकनवा गोंडा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को तिल उत्पादन तकनीक विषय पर कृषकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ ।
प्रशिक्षण का शुभारंभ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया ।
उन्होंने कृषकों से कम लागत में अधिक आय प्राप्त करने हेतु तिल की खेती को अपनाने पर बल दिया ।
तिल की खेती करने पर रासायनिक उर्वरकों, सिंचाई जल आदि की बहुत कम आवश्यकता होती है । तिल की खेती वर्षा आधारित क्षेत्रों में की जा सकती है ।
प्रशिक्षण समन्वयक डॉ राम लखन सिंह वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने तिल की उन्नतशील प्रजातियां, बीज एवं बीज की बुवाई, खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी ।
डॉक्टर पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी ने सिंचाई प्रबंधन की जानकारी दी । डॉ मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने तिल की खेती मेड़ पर पंक्तियों में करने की सलाह दी ।
डॉक्टर शशांक सिंह मत्स्य वैज्ञानिक ने तिल में गंधक के प्रयोग को आवश्यक बताया । डॉ मनीष कुमार मौर्य वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने बीज शोधन, बीज उपचार, कीट एवं रोग प्रबंधन, एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन की जानकारी दी ।
डॉ अजय बाबू ने भूमि एवं भूमि का चयन, संतुलित उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी । इस अवसर पर शिवप्रसाद यादव, मेही लाल वर्मा आदि ने उपस्थित रहकर खेती संबंधी जानकारी प्राप्त की ।
समूहबद्ध अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन योजनान्तर्गत चयनित कृषकों को तिल प्रजाति प्रगति का निशुल्क बीज वितरित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ