अयोध्या। समाज सेवी संस्थान की एक आवश्यक मीटिंग आज कैंट स्टेशन निकट एक होटल में की गई।
इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा कि हमारी संस्था आम जनमानस की सेवा हेतु सदैव समर्पित है। शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृत और सामाजिक कार्यों हेतु आए दिन कार्य किया जा रहा है।
समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा कि सावन मेला शुरू हो गया है। हमारी संस्था द्वारा आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है कि पन्नी का उपयोग ना करें।
साथ ही खुले खाद पदार्थों का सेवन ना करें। इसके अलावा मलिन बस्तियों में गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।सावन के साथ ही बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति भी मलिन और गरीब बस्तियों व कांशी राम कालोनी में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जबकि संस्थान के महामंत्री समाजसेवी जंग बहादुर उपाध्याय ने कहा कि समाज सेवी संस्थान का मुख्य लक्ष्य समाज के हर जरूरतमंदों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ पहुंचाना है और इसके लिए हमारी संस्था प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि बीते वर्ष कोरोना काल में बहुत से गरीबों की मदद की गई। किसी को राशन दिया गया तो किसी को छाता पन्नी मास्क सैनिटाइजर तो दूसरी और बच्चों को साइकिल और स्टेशनरी प्रदान की गई।
इस दौरान कहा गया कि हमारी संस्था लोगों को जागरूक करने के लिए जल्द ही एक संगोष्ठी का आयोजन करेगी।
जिसमें विद्वत जन आम जनमानस को जन जागरूक करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। अयोध्या में सावन का महीना बहुत ही पवित्र होता है।
ऐसे में सावन के प्रत्येक सोमवार को संस्थान के द्वारा शिवालय मंदिरों पर आने वाले भक्तों की सेवा की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ