आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी।उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा के ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र में आधा दर्जन गांवों के आस पास विचरण कर रहे तेंदुए का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
तेंदुआ आज इस गांव तो अगले दिन दूसरे गांव क्षेत्र में विचरण करता हुआ लोगों को दिखाई पड़ रहा है। जिसकी जानकारी पाकर वन विभाग की टीम ग्रामीणों की सूचना पर उसके पीछे पीछे दौड़ रहा है,बावजूद तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से कोसों दूर चल रहा है। जिसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा के ब्लॉक ईसानगर की ग्राम पंचायत समर्दा,अल्लीपुर,मटरिया समेत उसके आस पड़ोस के गांव क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से जंगलों से निकल कर आया तेंदुआ खेतों व जंगल झाड़ियों में विचरण कर रहा है।
जिसको देख ग्रामीण वन विभाग को सूचित कर उसे पकड़ने की अपील कर रहे है पर तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से कोसो दूर दिखाई पड़ रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को धौरहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुसेपुर में खेतो में काम रहे लोगों को अचानक गन्ने व धान के खेतों में होने की जानकारी हुई जिसको लेकर ग्रामीण सुनील तिवारी,मनीष व अन्य किसानों ने वन विभाग को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुचें वन विभाग के कर्मचारी देशराज व विजय यादव ने उसके पगचिन्ह देखकर तेंदुआ होने की पुष्टि कर लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।
अभी तक किसी का नहीं किया नुक़सान
ईसानगर क्षेत्र के ग्राम समर्दा, अल्लीपुर,मटेरिया व मुसेपुर गांव समेत आस पड़ोस के अन्य गांव क्षेत्र के में विचरण कर रहे तेंदुए ने अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुचाया हैं।
जबकि अल्लीपुर गांव में एक गाय पर हमला कर उसे घायल कर दिया है ।यह लोगों के लिए राहत भरा है। बावजूद जंगली तेंदुए की जानकारी पाकर लोगों में खौफ बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ