आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी। उत्तर खीरी वन प्रभाग के धौरहरा रेंज सुजई कुण्डा मार्ग पर बीती रात में तेंदुए ने घूम रही गाय को मार डाला और एक गाय के बछड़े को घायल कर दिया।
देर रात उसी मार्ग से गुजर रहे कुछ लोगों ने तेंदुए को देखा और जाकर के पास के गांव में जानकारी दी ।
मौके पर रात में ही ग्रामीणों के आ जाने से तेंदुआ गाय को छोडकर मौके से भाग गया। वहीं तेंदुए की आमद से खेत में फसलों को बचाने वाले किसानों ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
वहीं वन विभाग का कहना है कि नदी की तलहटी में तेंदुए की लोकेशन मिल रही हैं जो अभी तक किसी का कोई नुकसान नहीं किया फिर भी लोग सावधानी बरतें।
बुधवार की रात को धौरहरा वन रेंज के अंतर्गत सुजई कुण्डा पंडित पुरवा मार्ग पर दुबगट्टा पुल के पास घूम रही एक गाय को जंगली हिंसक जानवर तेंदुए ने मार डाला और एक बछड़े को घायल कर दिया ।
उसी मार्ग से गुजर रहे बसंतापुर के कुछ लोगों ने तेंदुए को देखा तो डरकर वह लोग पास के गांव पंडित पुरवा में जाकर लोगों को तेंदुए की जानकारी दी गांव से कई लोगों के आ जाने से तेंदुआ मौके से भाग गया।
वहीं तेंदुए की आमद से किसानो ग्रामीणों में डर का माहौल है।
वहीं रेंजर धौरहरा गजेंद्र सिंह का कहना है कि क्षेत्र में रामनगर लहबड़ी से बेलागढ़ी तक तेंदुए की लोकेशन मिल रही है तेंदुए ने अभी तक किसी का कोई नुकसान नहीं किया है।
ग्रामीणों को लगातार सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है खेत में समूह के साथ जाए। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहीं हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ