गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर स्थित गांधी इण्टर कालेज के मैदान मंे शुक्रवार को संचारी रोग जागरूकता अभियान को लेकर छात्र छात्राओं द्वारा श्रमदान का सराहनीय उदाहरण दिखा।
इसके तहत छात्र छात्राओं ने परिसर मंे साफ सफाई के जरिए स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश दिया।
विद्यालय के मैदान पर छात्र छात्राओं ने घास तथा जमा कचरे आदि की सफाई कर संचारी रोगों से बचाव के मजबूत संदेश की भी रचनात्मक पहल की।
जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय ने छात्रों को संचारी रोग के संक्रमण की जानकारी देते हुए स्वच्छता के मिशन को मजबूत बनाने का आहवान किया।
उन्होनें संचारी रोग से बचाव को लेकर भी छात्र छात्राओं को गुर बताये। उन्होनें विद्यार्थियों को अस्पतालों द्वारा शासन की ओर से संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे बचाव कार्यक्रमों की भी जानकारियां दी।
विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्रों के बीच संचारी रोग के सम्बन्ध में वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मेधावियों ने रोग से बचाव के सार्थक बिन्दु सुझाये। प्रधानाचार्य ने वाद विवाद मे प्रतिभाग करने वाले उत्कृष्ट वक्ताओं को पुरस्कृत भी किया।
इस मौके पर शिक्षक रामबोध शुक्ल, देवेशचंद्र शुक्ल, रविशंकर उपाध्याय, बृजेश द्विवेदी, बच्चाबाबू वर्मा, अनिल कुमार सरोज, अनुराग उपाध्याय, बृजेश शुक्ल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ