वासुदेव यादव
अयोध्या:एक माह पूर्व हुई बहन की शादी के बाद उसके घर देखने गए इकलौते भाई की सरयू नदी में नहाते समय डूब कर मौत हो गई ।
परिवार के इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर पूरा गांव सन्न रह गया और शव गांव में पहुंचते ही पूरा चिरकी गांव रो उठा ।
खंडासा थाना क्षेत्र के ओरवा चिरकी गांव के निवासी राम वरदान तिवारी के तीन पुत्रियां व एक पुत्र था दूसरे नंबर की बेटी की शादी 8 जून को टिकैतनगर थाना क्षेत्र के अरूवा गांव में हुई थी ,
18 वर्षीय राजन तिवारी बाप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली में नौकरी करता था बहन की शादी के लिए पिता पुत्र ने जी तोड मेहनत की और धूमधाम से बहन की शादी संपन्न हुई,,
9 जुलाई को राजन मोटरसाइकिल से बहन के घर नौकरी पर जाने से पहले उसे देखने गया हुआ था दूसरे दिन 10 जुलाई को दिन में 2 बजे गांव के कुछ युवकों के साथ सरयू नदी में स्नान करने के लिए चला गया।
जहां नहाते समय उसकी सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई घटना की सूचना ओरवा की पहुंचते ही राम वरदान तिवारी जहां एक ओर अवाक रह गए ।
वही पूरे गांव में लोगों को इस घटना पर विश्वास नहीं हुआ देर रात राजन का शव चिरकी गांव लाया गया ,जहां शव गांव पहुंचते ही पूरा गांव रो उठा,
बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का होने के कारण दोस्तों के बीच राजन बहुत ही लोकप्रिय था।
इस घटना की खबर सुनकर भाजपा नेता हरकेश बब्बन शुक्ला पूर्व ब्लाक प्रमुख लल्लू तिवारी प्रधान महेंद्र कुमार अश्वनी कुमार मिश्रा उधवश्याम तिवारी समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने गांव पहुंचकर नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि दी
18 वर्षीय राजन घर का इकलौता चिराग था तीन बहनों और एक भाई से राम बरदान तिवारी का हंसता खेलता परिवार इस घटना के बाद सदमे में है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ