Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर भरा फ्रूट जूस का नमूना, सड़े गले फलों को कराया नष्ट,मचा हड़कंप



वेदव्यास त्रिपाठी

खबर प्रतापगढ़ से है जहां खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिले में जूस कार्नरों व फलों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की।


इस दौरान अधिकारियों ने तुरंत सड़े गले फलों को नष्ट करवाया।इसके बाद जूस कार्नरों से जूस और शेक के नमूने लिए गए।इसके अलावां डेयरी से मिश्रित दूध के भी नमूने संग्रहित किये गये।

अभिहित अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पिछले दो दिनों में जांच के दौरान कुण्डा बाजार में बीस किलोग्राम सड़े-गले फलों को नष्ट कराने के साथ ही मुसम्मी के जूस का एक नमूना संग्रहित किया।लालगंज बाजार में लगभग साठ किलोग्राम सड़े-गले फलों को नष्ट कराया गया एवं मुसम्मी के जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया।


शहर के अम्बेडकर चौराहा स्थित विभिन्न फलों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। हैप्पी जूस सेन्टर सें अन्नानास जूस का एक नमूना एवं गाजी चौराहा स्थित सरताज अहमद की जूस की दुकान से बनाना शेक का एक नमूना संग्रहित किया गया। 


साहबगंज बाजार स्थित चिरौंजी लाल की किराना दुकान से चाउमीन नूडल्स एवं रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का एक-एक नमूना ( कुल दो नमूने ) संग्रहित किये गये।


रानीगंज बाजार स्थित फलों की दुकान का सघन निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान खराब, सड़े गले लगभग दस दर्जन केला एवं पन्द्रह किलो आम नष्ट कराया गया।


और अंत मे पृथ्वीगंज बाजार स्थित फलों की दुकानों का सघन निरीक्षण करने के साथ ही भगेसरा स्थित किसान दूध डेयरी से मिश्रित दूध का एक नमूना एवं यादव दूध डेयरी से मिश्रित दूध का एक नमूना कुल दो नमूने संग्रहित किये गये।जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए सभी नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत प्रयोगशाला में भिजवा दिए गए हैं। 


जांच की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे