रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। स्वास्थ्य विभाग सिफ्सा योजना के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दे रहा है।
शासन द्वारा चयनित ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज में 6 जुलाई से 11 जुलाई तक मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उप केंद्र नचनी, सकरौरा, चकरौत, कुतुबपुर एवं कंजेमऊ में कैम्प लगाकर क्षेत्र के नवविवाहित, प्रथम गर्भधारण में 2 वर्ष का अंतर रखने वाले, दो बच्चों पर नसबंदी कराने वाले एवं 3 से अधिक बच्चों वाले पुरूषों को परिवार नियोजन की बारीकियों को साझा किया।
नोडल अधिकारी बीसीपीएम सुरेंद्र यादव ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुषों को भी इस मुहिम में शामिल करने की कवायद चल रही हैं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा ने कहा कि परिवार में अधिकतर निर्णय में पुरुष की सहमति सर्वोपरि होती है।
इसलिए उन्हें इस कार्यक्रम में सीधे तौर पर शामिल किया जा रहा है, जिससे कि परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने में असमंजस की स्थिति न बने।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. चित्रेश निर्मल ने बताया कि सास, बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन उपकेंद्र स्तर पर होगा।
सम्मेलन की तैयारी एएनएम और आशा कार्यकर्ता के संयुक्त प्रयास से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में किया गया। सम्मेलन में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।
नोडल अधिकारी ने बताया कि सम्मेलन में प्रतिभागियों का आपस में परिचय, गुब्बारा खेल के जरिये छोटे परिवार का महत्व, परिवार नियोजन में स्थायी साधनों की जानकारी, परिवार नियोजन के लिए बास्केट ऑफ च्वॉइस के आधार पर अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी, प्रसव के बाद परिवार नियोजन साधन, गर्भ समापन के बाद परिवार नियोजन साधन की जानकारी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, शगुन किट वितरण एवं पत्र लेखन तथा मिस्टर स्मार्ट को पुरस्कार वितरण आदि कार्यक्रम किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ